सैफ अली खान ने 'हम दो हमारे दो' का फार्मूला दो बार अप्लाई कर दिया - BOLLYWOOD NEWS

मुंबई।
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पर्सनल लग्जरी लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है परंतु शायद पहली बार है जब किसी बॉलीवुड स्टार दंपति की चौथी संतान सुर्खियों में। भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू है। लोग हम दो हमारे दो पर यकीन करते हैं लेकिन बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान ने 'हम दो हमारे दो' का फार्मूला दो बार अप्लाई कर दिया। करीना कपूर खान अपनी दूसरी और सैफ अली खान की चौथी संतान को जन्म देने जा रही है। इस मौके पर सैफ अली खान ने कहा कि मैं बहुत एक्साइटेड हूं।

कुछ पीआर एजेंसी सैफ अली खान की चौथी संतान के जन्म को एक उत्सव की तरह मना रही है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान दूसरे बेबी के आने से पहले अपने नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं, जिसकी एक झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 

सैफ अली खान: पहली पत्नी से दो फिर दूसरी पत्नी से दो संतान

सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने वाले हैं। पहली बार वह पिता साल 1995 में बने थे, जब एक्स वाइफ अमृता सिंह ने सारा अली खान को जन्म दिया था। इसके बाद साल 2001 में इब्राहिम अली खान हुए। 2016 में करीना कपूर खान से तैमूर अली खान ने जन्म लिया। अब साल 2021 में करीना दूसरे बेबी को जन्म देने वाली हैं। 

सैफ अली खान ने कहा: चौथी बार पिता बनने पर मैं बहुत एक्साइटेड हूं

जीक्यू मैगजीन संग बातचीत में सैफ अली खान ने चौथी बार पिता बनने पर बात की। उन्होंने कहा, “मैं एक्साइटेड हूं कि मैं एक बार फिर पिता बनने जा रहा हूं। मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं, घर में उनकी गर्माहट और खुशी से मुझे अच्छा लगता है। मेरे दो बड़े बच्चे हैं, जिनके साथ मेरा अलग रिलेशन है। अब वह मैच्योर हो चुके हैं और जिंदगी के एक अलग पढ़ाव पर पहुंच चुके हैं। लेकिन मैं आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर काफी खुश हूं, हमारे बूढ़े होने से पहले वह आ रहे हैं।” 

'तांडव' को लेकर पहले ही तांडव मचा हुआ है, अब जनसंख्या का मुद्दा 

सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव को लेकर पहले ही देशभर में तांडव मचा हुआ है। कहीं मामले दर्ज हुए हैं तो कहीं विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्यक्तिगत रूप से इस वेब सीरीज को बैन करवाने के लिए दिल्ली गए। इस सबके बीच सैफ अली खान का 'चौथी संतान के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं' बयान उनके लिए नहीं मुश्किल खड़ी कर सकता है। क्योंकि भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });