भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार इन दिनों फॉर्म में चल रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़े मंच से ही टांग दूंगा, जमीन में गाड़ दूंगा जैसे डायलॉग सुना रहे हैं तो मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा हिंदी फिल्म नायक की तर्ज पर अधिकारियों को सस्पेंड कर रहे हैं। दतिया में एक पब्लिक मीटिंग के दौरान उन्होंने तहसीलदार को तीन पुकारा, जब वह सामने नहीं आए तो सस्पेंड करने की घोषणा कर दी।
पब्लिक मीटिंग के दौरान तहसील से संबंधित कई सारी समस्याएं आने पर उन्होंने जवाब तलब के लिए माइक से तहसील के प्रतिनिधि को आवाज लगाई।
डॉ नरोत्तम मिश्रा- तहसील का कौन कर्मचारी है यहां पर
पब्लिक में से आवाज आई- तहसीलदार साहब खुद मौजूद है, वहां खड़े हैं
डॉ नरोत्तम मिश्रा- तहसीलदार कौन है यहां
डॉ नरोत्तम मिश्रा- तहसीलदार साहब कहां हैं
डॉ नरोत्तम मिश्रा- तहसीलदार साहब कहां हैं
डॉ नरोत्तम मिश्रा- यहां कौन है चार्ज में तहसीलदार (पब्लिक ने बताया सुनील वर्मा है)
डॉ नरोत्तम मिश्रा- मैं उन्हें निलंबित करने की घोषणा करता हूं
दतिया में गृहमंत्री @drnarottammisra ने तहसीलदार को तीन बार मंच पर बुलाया और चौथी बार में निलंबित करने की घोषणा कर दी।@ABPNews @Anurag_Dwary @ManojSharmaBpl @SanjayBragta pic.twitter.com/yZ6JcLKKTK
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) January 31, 2021
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीः डाॅ नरोत्तम मिश्रा
पब्लिक मीटिंग के बाद प्रेस को आधिकारिक जानकारी देते हुए गृहमंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि दतिया के बड़ोनी में गरीबों को राशन पात्रता पर्ची वितरण में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार सुनील वर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश कलेक्टर को दिए हैं। समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गों के लिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अमल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।