मच्छर की आंखें कमजोर होती है। किसी स्थान पर जहां पहले से ही मच्छर मौजूद है यदि आप कोई निर्जीव चीज रख देंगे तो मच्छर कोई प्रतिक्रिया नहीं करेंगे लेकिन कितना भी अंधेरा क्यों ना हो, जैसे ही कोई इंसान कमरे में एंट्री करता है थोड़ी ही देर में उसके आसपास मच्छर भिनभिनाने लगते हैं। सवाल यह है कि जब मच्छर की आंखें काफी कमजोर होती है और उसे कैसे पता चलता है कि कोई इंसान आ गया है। आइए छोटे से मच्छर के बारे में बड़ी-बड़ी बातें पढ़ते हैं:-
कमजोर आंखों वाले मच्छर इंसान का पता कैसे लगाते हैं
वह कहते हैं ना कि भगवान जब किसी से एक चीज छीनता है तो दूसरी दे देता है। भगवान ने जो मच्छरों की आंखें कमजोर बनाई तो उनकी नाक ज्यादा पावरफुल बना दी। 75 फीट की दूरी से मच्छर CO2 की गंध को सूंघ सकता है। जैसे ही कोई इंसान अंधेरे बंद कमरे में आकर बैठता है, CO2 का उत्सर्जन शुरू हो जाता है और मच्छर को पता चल जाता है।
मच्छर के बारे में मजेदार बातें
मच्छर 2 फीट प्रति सेकंड की स्पीड से उड़ते हैं और 40 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर नहीं छोड़ सकते।
मच्छर अपने जन्म स्थान से अधिकतम 1 मील के दायरे में ही उड़ता रहता है और मर जाता है।
नर मच्छर इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता केवल मादा मच्छर ही इंसान का खून चूसती है वह भी तब जब वह गर्भवती होती है।
नर मच्छर की उम्र 15 दिन जबकि मादा मच्छर की उम्र 2 महीने होती है।
एक मादा मच्छर अपनी लाइफ में कम से कम चार नर मच्छरों के साथ लिव इन रिलेशन में रहती है।
मच्छर के 47 दांत होते हैं और 6 पैर। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)