भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति पर शराब का नशा चढ़ चुका है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक के बाद एक लगातार तीन बयान दिए और अब इस मामले में सभी नेताओं से सवाल किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी का कहना है कि अपने यहां तो देवता भी शराब पीते थे।
शराबबंदी के लिए अभियान चलाएंगे: उमा भारती
एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ शराब के समर्थन में बयान दे रहे हैं तो दूसरी तरफ उमा भारती ने शराब के खिलाफ मोर्चाबंदी कर ली है। गुरुवार को उन्होंने ट्वीट करके अपना बयान जारी किया था लेकिन शुक्रवार को स्वयं पत्रकारों के सामने आकर अपना बयान दोहराया और ऐलान किया कि शराबबंदी के लिए अभियान चलाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी कहा था: धीरे-धीरे दुकाने बंद करते जाएंगे
जब बिहार में शराबबंदी की घोषणा की गई तब मध्यप्रदेश में भी शराबबंदी की मांग तेज हो गई थी। उस समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हमने पिछले 10 साल में एक भी नई शराब की दुकान नहीं खोली है और जन जागृति अभियान चलाकर धीरे-धीरे शराब की दुकानें बंद करके चले जाएंगे।