इंदौर। भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कोरोनावायरस संक्रमण के साथ बर्ड फ्लू के संक्रमण की भी शुरुआत हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है। शहर में चिकन की दुकानों के 3 चाकुओं पर बर्ड फ्लू के वायरस मिले हैं। माना जा रहा है कि इन चाकुओं से कई मुर्गे काटे गए होंगे।
आजाद नगर इंदौर में 17 दुकानों से मुर्गियां और अंडे जप्त
इंदौर जिले में सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार अब तक कुल 250 कौओं की मौत हो चुकी है। इंदौर के आजाद नगर इलाके की चार चिकन शॉप के तीन चाकुओं में बर्ड फ्लू का वायरस मिला है। जिसके बाद देर रात निगम ने कार्रवाई करते हुए आजाद नगर थाना क्षेत्र में मूसाखेड़ी और अन्य जगहों की 17 दुकानों से 197 मुर्गियों और 200 अंडों को एहतियात के तौर पर जब्त किया।
जानकारी के मुताबिक जब्त की गई मुर्गियों को मारकर जेसीबी मशीन से गड्डा खोदकर दफनाया जाएगा। वहीं गाइडलाइन के अनुसार इन दुकानों के एक किमी के दायरे में आने वाली सभी चिकन शॉप्स को बंद कर सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए निगम ने तैयारी कर ली है।