GWALIOR: कार बाजार व्यापारी का शव फंदे पर लटका मिला - MP NEWS

ग्वालियर।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में विनय नगर सेक्टर नंबर-2 में मनीष शिवहरे ने गुरुवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कार बाजार के कारोबार से जुड़ा था। स्वजनों का कहना है कि मनीष पिछले कुछ दिनों से बीमारियों से परेशान था।  

बहोड़ापुर थाना पुलिस ने व्यापारी के आत्महत्या का कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। विनय नगर सेक्टर नंबर-2 निवासी मनीष (40वर्ष) पुत्र स्वर्गीय नेमीचंद शिवहरे गुरुवार की शाम को घर पर था। घरवालों के कहना है कि वह सामान्य था। मनीष ने बच्चों को घर से बाहर भेज दिया। इसी बीच मनीष ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मनीष को फांसी पर लटका देखकर घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोग फांसी का फंदा काटकर उसे इलाज के लिए अस्पताल भी लेकर गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने व्यापारी के शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचा दिया था। शुक्रवार सुबह शव का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्वजन को सौप दिया है। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के दो बच्चे हैं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });