भोपाल। मध्यप्रदेश में कौओं की मौत के बाद बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद बताया कि इंदौर एवं नीमच में संक्रमण के मामले मिले हैं।
प्रेस के सामने मध्य प्रदेश के नागरिकों को सूचित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर एवं नीमच में दो केस में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है,मुर्गियों के सैंपल्स दुकानों से लिये गए थे। ज़िलों में चिन्हांकित स्थान से 1 किमी दायरे में सभी दुकानें,चिकिन मार्केट 7 दिनों के लिए तत्काल बंद कर दिए जाएँ। 10 किमी की परिधि में सर्विलांस किया जाए, इसके निर्देश मैंने दिए हैं।
घबराने की कोई बात नहीं, हम मॉनिटरिंग कर रहे हैं: सीएम शिवराज सिंह
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सरकार पूरी तरह से सजग है।