INDORE में बच्चों की कैंडी और लॉलीपॉप गंदगी के बीच बनाई जा रही थी

इंदौर
। KS Industries - Manufacturer of lollipop & pop ring candy in Indore, Madhya Pradesh के यहां खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने सोमवार को जांच पड़ताल की। प्रतापगढ़ में भी टीम का कहना है कि जहां पर कैंडी और लॉलीपॉप बनाई जा रही थी वहां काफी गंदगी थी। टीम ने बड़ी मात्रा में कैंडी एवं लॉलीपॉप जप्त किए हैं। प्रशासनिक टीम का मानना है कि जप्त की गई सामग्री बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। 

KS Industries: कृष्णा अग्रवाल और सिमरन सबनानी की फर्म है

अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने बताया कि केएस इंडस्ट्रीज की मालिक कृष्णा पति अनिल अग्रवाल और सिमरन पति विजय सबनानी हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अमले ने मुहिम के तहत कन्फेक्शनरी की जांच की। जांच में अनेक अनियमितताएं पाई गईं। 

4200 किलो लॉलीपॉप और 5600 किलो कैंडी जप्त

गंदगी में कैंडी और लालीपॉप बनाना पाया गया। साथ ही लेबलिंग के नियमों का उल्लंघन भी मिला। अमले ने यहां से 4 हजार 200 किलो लालीपॉप और 5 हजार 600 किलो कैंडी जब्त की। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });