जबलपुर। संभागीय कमिश्नर श्री बी चन्द्रशेखर ने पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृति में लापरवाही बरतने एवं आदिवासी वर्ग के 22 छात्रों को पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित करने के कारण शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बैहर के प्राचार्य श्री बीआर कुर्वेती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट रखा गया है।
CM HELPLINE में शिकायत के बाद भी निराकरण नहीं कर रहे थे
आईटीआई बैहर के प्राचार्य श्री कुर्वेती द्वारा सीएम हेल्पलाइन में 300 दिनों से अधिक की लंबित छात्रवृत्ति संबंधी शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरती जा रही थी और उनका निराकरण नहीं किया गया था। प्राचार्य की लापरवाही के कारण आदिवासी वर्ग के 22 छात्रों को पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो सका है।
ITI बैहर के प्राचार्य बीआर कुर्वेती ने कलेक्टर के नोटिस का जवाब तक नहीं दिया
इस पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बैहर के प्राचार्य श्री बीआर कुर्वेती को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया था लेकिन उनके द्वारा नोटिस का कोई जवाब नहीं देने पर कलेक्टर द्वारा प्राचार्य श्री कुर्वेती के निलंबन का प्रस्ताव जबलपुर संभाग के कमिश्नर को भेजा गया था।