जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में सुबह लगभग 11:30 बजे मझगवां से जबलपुर जा रही मां भगवती ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0628 ग्राम अगरिया के आगे जैसे ही पहुंची बस में सफर कर रहा यात्री गेट से गिर गया और पैर के ऊपर से बस निकलने की वजह से उसका पैर बुरी तरह फ्रेक्चर हो गया।
जानकारी लगते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होने लगी जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस बस को थाने लेकर गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बस को थाने लेकर आई। बस में सभी यात्री थे यात्रियों को मझगवा बस स्टैंड छोड़ कर बस थाने गई जहां से महज 5 मिनट में बस को छोड़ दिया गया। बस पुनः यात्रियों को लेकर रवाना हो गई।
जिस बस ने युवक को रौंदा था उस बस के पिछले हिस्से में 4 की जगह केवल 3 चके ही लगे थे जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं अगर कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती तो इसका जवाबदार कौन होता? आरटीओ द्वारा कभी बसों की फिटनेस की जांच नहीं की जाती जिसका खामियाजा यात्रियों या राहगीरों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है।