JABALPUR में टाटा कैंसर हास्पिटल खोलने की तैयारी शुरू - MP NEWS

जबलपुर।
मध्य प्रदेश में असाध्य बीमारी कैंसर देश में काफी तेजी से फैल रही है। इस बीमारी के सटीक उपचार के लिए प्रसिद्ध टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई, प्रदेश के जबलपुर जिले में भी एक सर्वसुविधायुक्त कैंसर हास्पिटल खोलने की संभावनाओं को रेलवे के साथ तलाश कर रहा है। इन दिनों मुंबई टाटा मैमोरियल प्रबंधन के एक बड़े अधिकारी जबलपुर प्रवास पर हैं, जहां पर वे केंद्रीय रेलवे चिकित्सालय प्रबंधन के साथ भविष्य की योजनाओं का खाका तैयार कर रहे हैं। टाटा कैंसर हास्पिटल के रेलवे के साथ जबलपुर में खोलने के प्रयासों का वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने समर्थन दिया है।  
 
सूत्रों के मुताबिक टाटा मेमोरियल हास्पिटल ने रेलवे के साथ मिलकर जबलपुर व हुबली में सर्वसुविधायुक्त, अत्याधुनिक कैंसर हास्पिटल खोलने की योजना बनाई है। जिसके तहत फिलहाल जबलपुर में मुंबई टाटा हास्पिटल के एक वरिष्ठ अधिकारी जबलपुर आये हुए हैं, जो जबलपुर के केंद्रीय रेलवे अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं और साथ ही वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ भी सलाह-मशविरा कर रहे हैं।

बताया जाता है कि टाटा कैंसर हास्पिटल जबलपुर में 100 एकड़ जमीन पर अपना अस्पताल बनाना चाहता है।रेलवे के पास काफी जमीन सुविधाजनक स्थानों पर उपलब्ध है, इसलिए रेलवे के साथ वह अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाना चाह रहा है।  टाटा कैंसर हास्पिटल जब तक 100 एकड़ जमीन मुहैया नहीं हो जाती और उस पर अस्पताल तैयार नहीं हो जाता, तब तक पमरे के केंद्रीय चिकित्सालय के एक ब्लाक में अपनी एक यूनिट खोलने की संभावनाओं पर गौर कर रहा है। 

कैंसर की विश्वस्तरीय अत्याधुनिकतम चिकित्सा के लिए प्रसिद्ध टाटा मेमोरियल हास्पिटल ने जबलपुर को इसलिए चुना, क्योंकि जबलपुर सहित मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में कैंसर मरीज इलाज कराने मुंबई जाते हैं, इसके लिए यूपी-बिहार के आम नागरिकों के अलावा रेल कर्मचारियों को भी मुंबई भेजा जा रहा है, जिससे मुंबई के हास्पिटल में अत्यधिक दबाव बढ़ता जा रहा है। 

यही कारण है कि देश के मध्य में स्थित होने के कारण जबलपुर का चुनाव किया गया है, ताकि यहां पर यूपी-बिहार, मध्य प्रदेश के अलावा रेलवे के कई जोन के कैंसर से पीडि़त रेल कर्मचारी, उनके परिजन व आमजन को समीप ही बेहतर उपचार की व्यवस्था हो सके। वहीं इस संबंध मेें वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला का कहना है कि यदि टाटा कैंसर हास्पिटल जबलपुर में खुलने की संभावनाएं मूर्त रूप लेती हैं तो यह रेल कर्मचारियों के साथ-साथ जबलपुर, महाकोशल क्षेत्र ही नहीं, संपूर्ण मध्य प्रदेश व अन्य पड़ोसी राज्य के लोगों को इस गंभीर बीमारी से इलाज प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी और यह चिकित्सा क्षेत्र में जबलपुर के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });