Jio ने बचत वाले 4 प्लान बंद कर दिए

Bhopal Samachar
रिलायंस जियो ने बचत वाले 4 प्लान बंद कर दिए हैं। यह सभी JioPhone फोन पर उपलब्ध थे। यह प्लान उपभोक्ताओं को दूसरी कंपनी के उपभोक्ताओं से कॉलिंग के लिए उपलब्ध कराए गए थे। ये चार प्लान्स हैं 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के। फिलहाल कंपनी के पोर्टफोलियो में JioPhone के चार प्लान 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये के उपलब्ध हैं। 

JioPhone टैरिफ प्लान 99, 153, 297 और 594 बंद

मुकेश अंबानी की कंपनी Jio ने अपने JioPhone प्लान्स को रीमूव कर दिया है जिनमें 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के प्लान्स शामिल हैं। 99 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के प्लान्स में यूजर्स को 0.5 जीबी डाटा दिया जा रहा था। इनकी वैधता क्रमश: 28 दिन, 84 दिन और 168 दिन है। तीनों ही प्लान्स अनलिमिटेड जियो टू जियो वॉयस कॉलिंग और नॉन-जियो कॉलिंग मिनट्स के साथ आते थे। 153 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा था। साथ ही अनलिमिटेड जियो टू जियो वॉयस कॉलिंग और नॉन-जियो कॉलिंग मिनट्स समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे थे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की थी।

JioPhone का मौजूदा टैरिफ प्लान

अभी कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर JioPhone के लिए चार प्लान्स लिस्टेड हैं जिनकी कीमत 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये है। 75 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 0.1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। वहीं, 125 रुपये के प्लान में 0.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। 155 रुपये के प्लान में 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। 185 रुपये के प्लान में 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। ये चारों प्लान्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा के साथ आते हैं। इनकी वैधता 28 दिन की है।

JioPhone 155 और 153 वाले प्लान में अंतर

JioPhone का जो 155 रुपये वाला प्लान है वो 1 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध करा रहा है। वहीं, कंपनी द्वारा रीमूव किया गया 153 रुपये का प्लान 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध करा रहा था लेकिन नॉन-जियो मिनट्स नहीं थे। जबकि 155 रुपये के प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा दी जा रही है। 

अब JioPhone का बेस प्लान 75 रुपये प्रति महीने है। इससे पहले यह 49 रुपये प्रति महीने था जो दिसंबर 2019 में इसे 75 रुपये कर दिया गया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!