नई दिल्ली। Maruti Suzuki द्वारा बनाई गई कारों में Celerio एक ऐसी दुर्भाग्यशाली कार है जिसके साथ 7 साल तक सौतेला व्यवहार हुआ। कंपनी ने 7 सालों तक उसे किसी अनचाहे बच्चे की तरह लावारिस छोड़ दिया था। अब जब पोटेंशियल दिखाई दिया तो कंपनी सेलेरियो को नया लुक जा देने जा रही है।
Celerio 2021 का प्लेटफार्म कैसा होगा
2021 सिलैरियो को 'YNC' कोडनेम दिया गया है। नई सिलैरियो मारुति की लाइट वेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी अपनी कई कारों में करने में करती है।
Celerio 2021 का डिजाइन कैसा होगा
बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा।
Celerio 2021 का इंजन और पावर कैसा होगा
नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है जो 68PS पावर और 90Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करती है।
Celerio 2021 का फीचर्स और सेफ्टी कैसा होगा
अपडेट न मिलने की वजह से इस कार के फीचर्स पुराने हो गए हैं। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है।