MP BOARD EXAM का TIME TABLE जारी नहीं हुआ, फर्जी वाला वायरल हो रहा है

भोपाल
। माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा 10वीं हाई स्कूल एवं बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल का टाइम टेबल अभी तक जारी नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर जो टाइम टेबल वायरल हो रहा है वह फर्जी है। पता स्टूडेंट्स एवं पेरेंट्स उस पर विश्वास ना करें। दिनांक 28 जनवरी को परीक्षा समिति की बैठक होगी उसके बाद ही टाइम टेबल जारी हो पाएगा।

माशिमं के अधिकारियों ने इसको लेकर स्थिति साफ की है। अधिकारियों का कहना है कि 28 जनवरी को परीक्षा समिति की बैठक होगी। इसके बाद उसी दिन या अगले दिन समय-सारिणी जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि इस साल कोरोना काल के कारण बोर्ड परीक्षा दो माह की देरी से शुरू हो रही हैं। वहीं इस बार अब तक परीक्षा केंद्र भी तय नहीं हो पाया। ज्ञात हो कि इस साल बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। माध्‍यमिक शिक्षा मंडल ने इस साल बोर्ड परीक्षा को लेकर कई बदलाव भी किए हैं।

5 हजार रुपये लेट फीस के साथ 31 जनवरी तक जमा होंगे परीक्षा फॉर्म

माशिमं ने 100 रुपये लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की थी। ऐसे में जो विद्यार्थी अब तक परीक्षा फॉर्म जमा नहीं कर सके हैं, वे 5 हजार रुपये लेट फीस के साथ 31 जनवरी एवं 10 हजार रुपये फीस के साथ परीक्षा शुरू होने के एक माह पहले तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।

दो बार होगी परीक्षा
माशिमं ने इस बार परीक्षा में बदलाव किए हैं। इस बार कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं होगा। अगर कोई विद्यार्थी 30 अप्रैल से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षा में फेल हो जाता है, तो दोबारा जुलाई में होने वाली परीक्षा में बैठ सकता है। जिस परीक्षा का रिजल्ट बेहतर होगा, उसे वही रिजल्ट दिया जाएगा। इसी साल रिजल्ट में सुधार आ जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });