माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा 10वीं हाई स्कूल एवं 12वीं हाई सेकेंडरी स्कूल परीक्षाओं के लिए तारीख 30 अप्रैल को घोषित कर दी है परंतु टाइम टेबल जारी नहीं किया है। इसके कारण स्टूडेंट्स का माइंडसेट और स्टडी का सिस्टम प्रभावित हो रहा है। एमपी बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि 29 जनवरी को एमपी बोर्ड की एग्जाम कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई है। इसके बाद टाइम टेबल घोषित कर दिया जाएगा।
MP BOARD EXAM IMPORTANT DATA N DATES
एमपी बोर्ड परीक्षाएं कब से शुरू होंगी: 30 अप्रैल 2021
परीक्षाएं कितनी पालियों में आयोजित की जाएगी: दो पाली में
एमपी बोर्ड की परीक्षाएं कितने दिन चलेगी: 16 दिन (दिनांक 15 मई 2021 तक)
भाषा में सामान्य व विशिष्ट खत्म
इस बार बोर्ड ने भाषा(हिंदी, अंग्रेजी,उर्दू, संस्कृत) में सामान्य और विशिष्ट को खत्म कर अब सिर्फ एक विषय भाषा का कर दिया गया है। अब इससे चार विषय कम हो गए हैं। उमेश कुमार सिंह, सचिव, माशिमं का कहना है कि 30 अप्रैल से दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा होगी। जल्द ही समय-सारणी भी जारी कर दी जाएगी।