MP Education Board helpline number - MP Board toll free number - माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल का हेल्पलाइन नंबर

भोपाल
। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश की हेल्पलाइन फिर से शुरू हो गई है। 10वीं हाई स्कूल एवं बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के सभी प्रकार के सवालों के जवाब देने के लिए विशेषज्ञ एक बार फिर उपलब्ध करा दिए गए हैं। हेल्पलाइन सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संचालित की जाएगी। 

Madhya Pradesh Board of Secondary Education का Helpline number बिजी नहीं मिलेगा

पहले मंडल सिर्फ दो हेल्पलाइन नंबर जारी करता था। इस व्यवस्था में विद्यार्थियों द्वारा फोन लगाने पर नंबर व्यस्त मिलता था। इसके अलावा फोन करने पर पैसा भी खर्च होता था। अब टोल फ्री व हेल्पलाइन नंबर को सर्वर से जोड़ दिया गया है। इससे सभी हेल्पलाइन नंबर सर्वर से सीधे 6 अलग-अलग लाइनों पर बैठे काउंसलर के पास अपने आप ट्रांसफर हो जाएंगे।

इस बार काउंसलर नहीं बल्कि प्राचार्य और शिक्षक काउंसलिंग करेंगे

मंडल अधिकारियों ने बताया कि एमपी बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं का टाइम-टेबल घोषित कर दिया है। इसे देखते हुए इसमें सिर्फ कार्यालयीन दिनों में कॉल कर सकते हैं। अवकाश के दिन इस बार हेल्पलाइन नहीं चलेगी। इस बार माशिमं की हेल्पलाइन में काउंसलर नियुक्त नहीं है, बल्कि मंडल में पदस्थ प्राचार्य और शिक्षक विद्यार्थियों की काउंसिलिंग करेंगे। 

लॉकडाउन में विद्यार्थियों ने हेल्पलाइन की मदद से पढ़ाई की थी

हर साल मंडल की हेल्पलाइन में बोर्ड परीक्षा के दौरान करीब 600 से 700 कॉल आते हैं, जबकि कोरोना काल में हर दिन हेल्पलाइन में करीब 900 से 1000 तक कॉल आए।  माशिमं की हेल्‍पलाइन में करीब 60 फीसद कॉल ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के आते हैं। इसमें परीक्षा या मंडल से संबंधित जानकारी भी विद्यार्थी ले सकते हैं। हेल्पलाइन के प्रभारी डॉ हेमंत शर्मा ने बताया कि इस बार हर साल की अपेक्षा अधिक कॉल आ रहे हैं। बता दें कि इस साल माशिमं की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल, मध्य प्रदेश का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर है 18002330175

mp board helpline number bhopal 18002330175
mp board helpline 18002330175
mp board helpline number 2019 18002330175
mp board help line number 18002330175
mp electricity board helpline 18002330175
mp board student helpline no 18002330175
mp board bhopal helpline no 18002330175
mp electricity board helpline number 18002330175
mp board student helpline number 18002330175
mp board office helpline number 18002330175

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });