आंगनवाड़ी में मुरमुरे बंटवाने वाली अधिकारी और आर्थिक सहायता प्रकरण रोकने वाला क्लर्क सस्पेंड - MP EMPLOYEE NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में आंगनवाड़ी में बच्चों को पोषण आहार की जगह मुरमुरे का वितरण करवाने वाली महिला अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा मंदसौर जिले में एक क्लर्क को सस्पेंड किया गया है, आरोप है कि यह क्लर्क ग्रामीणों के आर्थिक सहायता के प्रकरणों को रोक देता था। 

आंगनबाडी में बच्चों को मुरमुरा दिए जा रहे थे, आशा सिंह प्रभारी सेक्टर पर्यवेक्षक सस्पेंड

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर मप्र सेवा नियत 1966 के नियम 9 के तहत आशा सिंह प्रभारी सेक्टर पर्यवेक्षक करकेली परियोजना, महिला एवं बाल विकास विभाग उमरिया क्रमांक दो को निलंबित कर दिया है। विदित हो कि शासन के निर्देशानुसार 6 माह से 6 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चो को गेहूं, भुना चना, दाल, शक्कर, लड्डू चूरा, गुड तेल प्रति हितग्राही 200 ग्राम प्रति दिवस जाना था। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली के निरीक्षण के दौरान सांझा चूल्हा कार्यक्रम अंतर्गत रेडी टू ईट के तहत मुरमुरा वितरित किया जा रहा था। जो कि शासन द्वारा प्रदाय मीनू मे नही आता है। 

साथ ही आंगनबाडी केंद्र मे शासन द्वारा प्रदाय टीएचआर हितग्राहियों को निर्धारित समय पर वितरित न करते हुए केंद्र मे रखा पाया गया। जिससे प्रतीत होता है कि आशा सिंह द्वारा नियमित रूप से आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण नही किया जा रहा है। साथ ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक नही पहुंच पा रहा है। जिस पर उन्हें मप्र सेवा नियत 1966 के नियम 9 के तहत आशा सिंह प्रभारी पर्यवेक्षक सेक्टर करकेली परियोजना उमरिया क्रमांक दो को निलंबित कर दिया है।

आर्थिक सहायता अटकाने वाला सहायक ग्रेड-3 राजीव भटनागर सस्पेंड

मन्दसौर। कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने भटनागर, सहायक ग्रेड-3 टप्पा कयापमुर को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जीवनबाई पति दिलीप मोघिया निवासी केलुखेडी की 19 सितम्बर 2019 को सांप काटने से मृत्यु हो जाने से उसके वारिसानों को आर्थिक सहायता प्रदाय नही किये जाने पर शिकायत की गई थी। 

इस संबंध में पटवारी मौजा केलुखेडी द्वारा जांच रिपोर्ट मय पंचनामा श्री राजीव भटनागर, सहायक ग्रेड-3 टप्पा कार्यालय कयामपुर तहसील सीतामऊ 19/09/20 को ही प्रस्तुत कर दी गई था, किन्तु उनके द्वारा आज दिनांक तक आर्थिक सहायता का प्रकरण नही बनाया गया। श्री राजीव भटनागर द्वारा पूर्व में भी कई बार ऐसे आर्थिक सहायता के प्रकरणों में त्वरित गति से कार्यवाही नही किये जाने से सूचना पत्र जारी किये गये, किन्तु उनके द्वारा आदत में कोई बदलाव नही किया एवं प्रकरण विलंब से प्रस्तुत किये गये। इसके कारण आम जनता व मृत्तक के वारिसान आये दिन शिकायती आवेदन पत्र एवं सीएम हेल्पलाईन में शिकायते करते है। 

श्री राजीव भटनागर, सहायक ग्रेड-3 टप्पा कयापमुर द्वारा किया गया कृत्य अनुशासनहीनता एवं शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही का द्योतक है। अतः श्री राजीव भटनागर, सहायक ग्रेड-3 टप्पा कयापमुर तहसील सीतामऊ द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!