इंदौर। इस बार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर बड़ा हमला किया है। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि सज्जन वर्मा के माता-पिता ने उन्हें संस्कार नहीं दिए। श्री विजयवर्गीय उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें सज्जन वर्मा ने 15 साल की लड़की को संतानोत्पत्ति के योग्य बताया है।
सज्जन वर्मा के बारे में कैलाश विजयवर्गीय का बयान
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, ''सज्जन वर्मा में संस्कारों की कमी है। माता-पिता ने उन्हें संस्कार नहीं दिए हैं, इसलिए वह कृपा के पात्र हैं। उनको माता-पिता ही ऐसे मिले हैं, तो कोई क्या कर सकता है। अच्छे मां-बाप के बच्चे अच्छे होते हैं।''
मामला क्या है, सज्जन वर्मा का कौन सा बयान विवादित हो क्या
पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि लड़कियों की विवाह की उम्र 21 वर्ष कर देनी चाहिए। सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि इस विषय पर देश भर में बहस होनी चाहिए। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि लड़कियां 15 साल की उम्र में प्रजनन के योग्य हो जाती है। इसलिए 18 साल की उम्र में उनकी शादी करना उचित है।