दूर-दराज के गावों में सरकारी शराब की दुकान खोली जाएगी: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा - MP NEWS

भोपाल
। मुरैना शराब कांड से सबक लेते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश के दूर-दराज के गावों में सरकारी शराब की दुकान खोली जाएगी ताकि लोगों को अवैध शराब पीने के लिए मजबूर ना होना पड़े। 

मैं व्यक्तिगत रूप से माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करूंगा: डॉ नरोत्तम मिश्रा

डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मैं व्यक्तिगत रूप से माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करूंगा कि जो दूरस्थ गांव पड़ते हैं, और दुकान नहीं है वैधानिक, तो वहां दुकान नजदीक खोलने का, नए सत्र में विचार करें। जिससे अवैध शराब पर अंकुश लगे। डिग्री देखी हुई शराब बिचेगी तो अवैध पर प्रतिबंध लगेगा। 

मुरैना शराब कांड: 24 मौतें, 4 लोग अंधे, जातिवाद की दम पर बना माफिया 

मुरैना शराब कांड में अब तक 24 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग अंधे हो गए। मीडिया के भारी दबाव के बाद पुलिस ने शराब माफिया मुकेश किरार को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि जातिवाद की दम पर मुकेश किरार का कारोबार बेधड़क चल रहा था। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उसी जाति के हैं, उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह किरार समाज की अध्यक्ष हैं। मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान भी अपनी जाति की राजनीति करते हैं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });