भोपाल। जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस द्वारा कुख्यात बदमाश प्रदीप पांडेय के 2 हजार स्क्वेयर फिट पर बने करीब डेढ़ करोड़ रुपये कीमती 3 मंजिला अवैध मकान को धराशायी किया गया है। एसडीएम श्री मनीज वर्मा, तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव, एएसपी श्री दिनेश कौशल, सीएसपी श्री अनिल त्रिपाठी, थाना प्रभारी अनिल मौर्य, आर आई राधेश्याम बघेल, अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब ,अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान सहित बड़ी संख्या में पुलिस और निगम कर्मी ने संयुक्त कार्यवाही की।
कुख्यात बदमाश प्रदीप के विरुद्ध बलात्कार, हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी, गांजा तस्करी, जुआ, सट्टा समेत 6 दर्जन (71) आपराधिक मामले शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में भू-माफियाओं, मिलावटखोरों, चिटफंड कारोबारियों एवं सूदखोरों इत्यादि के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से सख्त कार्यवाही लगातार की जा रही है।
थाना छोलामन्दिर के अंतर्गत रहने वाले कुख्यात बदमाश प्रदीप पाण्डेय पिता चिंतामणि पांडेय उम्र 32 साल निवासी शिवशक्ति नगर ने अड़ीबाजी और कई गम्भीर अपराधों में संलिप्त रहकर अटूट सम्पत्ति बनाई है।