भोपाल। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर छात्रवृत्ति वर्ष 2020-21 के लिए बदलाव किये गये है। जिसमें छात्रवृत्ति आवेदन महाविद्यालय/संस्था से विभाग को अग्रेषित करने हेतु डिजिटल हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी।
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सहायक संचालक ने बताया कि पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए संचालित समस्त महाविद्यालय से कहा गया है कि वे पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल पर संस्था द्वारा अधिकृत व्यक्ति का डिजिटल हस्ताक्षर 31 जनवरी के पूर्व अपलोड कर पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय को सूचित करे, जिससे कि महाविद्यालय द्वारा अपलोड किये गये डिजिटल हस्ताक्षर का सत्यापन कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जा सके।