मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी एवं रोजगार के लिए मंत्रियों की समिति गठित - MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन ने रोजगार के क्षेत्र में संबंधित विभागों के मध्य परस्पर समन्वय एवं सहभागिता से आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप के अंतर्गत रोजगार से संबंधित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अंतर विभागीय रोजगार समूह का गठन किया है। 

मध्य प्रदेश रोजगार समूह मंत्री परिषद के सदस्यों के नाम 

श्री गोपाल भार्गव लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री 
श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री 
श्री भूपेंद्र सिंह नगरीय विकास एवं आवास मंत्री 
श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह खनिज साधन एवं श्रम मंत्री 
डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री 
श्री ओमप्रकाश सकलेचा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री 
सुश्री उषा ठाकुर पर्यटन और संस्कृति और अध्यात्म मंत्री 
श्री राजवर्धन सिंह प्रेम सिंह दत्तीगांव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री 
श्री मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री 

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग इस समिति का नोडल विभाग होगा। प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग इस समिति के समन्वयक होंगे। यह समिति मध्यप्रदेश में रिक्त पदों पर सरकारी नौकरी एवं उद्योगों में मध्य प्रदेश के स्थानीय लोगों को 70% रोजगार उपलब्ध कराने के लिए काम करेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!