खकनार / नेपानगर। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित बुरहानपुर जिले में 9 साल बाद आउलेट प्रजाति का उल्लू नज़र आया है। यह प्रजाति 1884 से ही देश में विलुप्त प्राय है।
परंतु अब मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित बुरहानपुर जिले के खकनार क्षेत्र में यह पक्षी देखा गया और इस प्रजाति के एक नहीं बल्कि 10 से ज्यादा उल्लू होने का अनुमान लगाया गया है।
दुर्लभ माने जाने वाले इस पक्षी के कई बार देखे जाने के बाद अब वन विभाग नए सिरे से इसके संरक्षण की और इनकी संख्या बढ़ाने पर काम शुरू कर दिया है। कर्मचारियों को 4 दिन तक इस प्रजाति के उल्लू से जुड़ी खास ट्रेनिंग भी दी गई है।