भोपाल। साल 2018 तक मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेज एक बड़ा पाॅलिटिकल मुद्दा हुआ करता था। चुनाव से पहले शिवराज सिंह चैहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मेडिकल कॉलेज के नाम पर भी तंग किया था और कमलनाथ के छिंदवाड़ा माॅडल में मेडिकल कॉलेज नंबर 1 पर था परंतु अब किसी नेता की जरूरत नहीं है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।
केंद्र सरकार की सिफारिश है, सीएम ने सहमति दे दी
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सीएम शिवराज सिंह चैहान से चाय पर चर्चा के बाद बताया कि नीति आयोग की सिफारिश के अनुसार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। जल्दी ही प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
यशोधरा ने बताया- ग्लोबल पार्क में 10 हजार युवाओं का स्किल डेवलपमेंट
खेल, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि चाय पर चर्चा के दौरान सीएम से ग्लोबल स्किल पार्क को लेकर बातचीत हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 2017 में सिंगापुर दौरे पर गए थे, तब उन्होंने मप्र में इस तरह के ग्लोबल पार्क की कल्पना की थी। मंत्री ने बताया कि इस पार्क के निर्माण के लिए टाटा कंसल्टेंसी को एजेंसी नियुक्त किया गया है। इस पार्क में 10 हजार युवाओं का स्किल डेवलपमेंट करने की योजना है।