मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तैयार उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है। सभी डाक्यूमेंट्स रेडी कर लें। ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए लिंक ओपन हो गई है। पहले ही बता दिया गया था कि 16 जनवरी 2021 को लिंक ओपन कर दी जाएगी और कैंडीडेट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 30 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि परीक्षा स्थगित नहीं की गई है। परीक्षा का आयोजन 6 मार्च 2021 को ही होगा। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इसकी पुष्टि कर दी गई है। परीक्षा कब तक चलेगी, यह उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर तय हो सकेगा। इसके बाद का कार्यक्रम भी अभी तक घोषित नहीं किया गया है। यानी उम्मीदवारों को परीक्षा परिणाम आने के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा की तरह इंतजार करना पड़ सकता है।
पीईबी आवेदन की प्रक्रिया को दो बार स्थगित कर चुका है। तीसरी बार आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है। गृहमंत्री ने बयान दिया है इसलिए परीक्षा का आयोजन भी समय पर होगा परंतु रिजल्ट कब आएगा, कहा नहीं जा सकता।