दमोह। कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए विधायक राहुल लोधी जब मध्य प्रदेश वेयरहाउस कॉरपोरेशन का चेयरमैन बनने के बाद वापस लौटे दो उनके स्वागत में रोड शो का आयोजन किया गया इसी दौरान नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें जूते की माला पहनाने की कोशिश की। उनका मुंह काला करने की कोशिश की गई।
राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद पहली बार दमोह आए थे राहुल लोधी
कांग्रेस पार्टी और विधायकी से इस्तीफा देने के बाद राहुल सिंह लोधी करीब ढाई महीने पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। पिछले सप्ताह उन्हें वेयर हाउस कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बना दिया गया था। उसके बाद राहुल सिंह लोधी को राज्यमंत्री का दर्जा मिल गया है। राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद राहुल सिंह लोधी पहली बार दमोह पहुंचे थे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत की तैयारी की थी। लेकिन कांग्रेसियों ने जूतों की माला पहनाने की कोशिश की है।
स्वागत के दौरान जब राहुल सिंह लोधी पैदल चलते हुए राय चौराहा पहुंचे तो वहां पर 2 युवाओं ने उन्हें जूते की माला पहनाने और कालिख पोतने का प्रयास किया है। लेकिन उससे पहले ही दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान लोधी समर्थकों ने दोनों की पिटाई भी की है।
#दमोह- दल बदल के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र पंहुचे मंत्री दर्ज़ा प्राप्त भाजपा नेता राहुल लोधी को करना पड़ा विरोध का सामना। स्वागत के बीच जूते चप्पल की माला पहनाने कि कोशिश की गई, फेंकी गई स्याही....
— Sandeep Singh संदीप सिंह 'सहर' (@SINGH_SANDEEP_) January 18, 2021
राहुल लोधी कांग्रेस और विधायकी छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। pic.twitter.com/FkHPSfNrJU