नांदेड़-अमृतसर-नांदेड़ स्पेशल का नया टाइम टेबल
ट्रेन- 02717 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल नांदेड़ स्टेशन से सुबह 9.30 बजे चलकर, रात 11 बजे इटारसी, रात 12.40 बजे भोपाल, रात 2.40 बजे बीना, तड़के 3.21 बजे ललितपुर और अगले दिन रात 8.35 बजे अमृतसर पहुंच रही है।
ट्रेन- 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल अमृतसर स्टेशन से सुबह 4.25 बजे चलकर, शाम 7.45 बजे ललितपुर, रात 8.45 बजे बीना, रात 10.25 बजे भोपाल, रात 12 बजे इटारसी और दोपहर में 2.10 बजे नांदेड़ स्टेशन पहुंच रही है।
यह ट्रेन अप-डाउन में सभी रेलवे स्टेशनों पर ठहराव लेकर चल रही है। ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 पैंट्रीकार, 01 पार्सलवान व 02 एसएलआर सहित 22 कोच है।
ज्यादातर ट्रेनों का समय बदला, यात्रा से पहले जांच लें
रेलवे ने मौजूदा समय में चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों के समय में मामूली बदलाव कर दिया है। यात्री रेल टिकट बुक कराने से पहले संबंधित ट्रेन के समय को जांच लें। ऐसा करने से ऐनवक्त पर गड़बड़ी से बचा जा सकेगा।