भोपाल में रेप पीड़िता की संदिग्ध मौत मामले में मुख्यमंत्री द्वारा SIT का आदेश - MP NEWS

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में एक बालिका की असमय मृत्यु के संबंध में विशेष जांच दल गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में आज मुख्यमंत्री निवास में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि नाबालिग लड़की प्यारी मियां मामले में रेप पीड़िता है और अभी तक कोर्ट में उसके बयान नहीं हुए थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में यौन शोषण कांड में पीड़िता की मौत के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि घटना में दोषी अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। पूरे मामले की जांच एसआईटी से कराई जाए।

बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह , मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी, भोपाल कलेक्टर श्री अवीनाश लवानिया, डीआईजी श्री इरशाद वली, मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री मकरंद देउस्कर, संचालक जनसंपर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह उपस्थित थे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });