इंदौर। Town and Country Planning, Madhya Pradesh ऑफिस में काम करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी पद का दुरुपयोग करते हुए कितना काला धन कमा सकते हैं इसका अनुमान आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि देवास में पदस्थ असिस्टेंट डायरेक्टर अनीता कुरोठे के पति जो टाउन एंड कंट्री प्लैनिंग ऑफिस में चपरासी के पद पर पदस्थ थे, के नाम से करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने सभी संपत्तियों को भ्रष्टाचार कर कमाए गए धन से प्राप्त की गई संपत्तियां मानते हुए उन्हें अटैच करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
महिला अधिकारी से शादी के बाद चपरासी ने नौकरी छोड़ दी थी
सितंबर 2017 में कुरोठे पर लोकायुक्त ने छापा मारा था। इसके बाद ईडी ने जांच शुरू कर संपत्तियों की जानकारी निकाली। इनमें राऊ स्थित पपाया ट्री होटल में 33 फीसदी हिस्सेदारी होने के साथ ही छह फ्लैट, एक बंगला, एक मकान और दो प्लाॅट मिले हैं। इनकी बाजार कीमत दस करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। नौ संपत्तियां पति जगदीश कुरोठे के नाम पर सामने आई हैं। उल्लेखनीय है कि कुरोठे के पति टीएडंसीपी इंदौर में पहले भृत्य थे, बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी।
इंदौर के कुरोठे दंपति की संपत्ति लिस्ट जिसे ईडी अटैच करने वाली है
होटल में हिस्सेदारी, 6 फ्लैट, 1 बंगला
पति जगदीश कुरोठे के नाम पर
होटल पपाया ट्री, राऊ- 33% हिस्सेदारी।
शिवम ब्लाॅक-डी फ्लैट नंबर 315, 316
गुलमर्ग प्राइड के ब्लाॅक सी में 1485 वर्गफीट का फ्लैट, ब्लाॅक बी में 1344 वर्गफीट का फ्लैट और ब्लाॅक ए में भी एक अन्य फ्लैट
मॉडर्न सिटी, एयरपोर्ट के पास 1600 वर्गफीट का प्लाॅट नंबर 14
संगरीला फार्म बायपास पर बंगला नंबर 64
नेहरू नगर में मकान नंबर 6/13
अनिता कुरोठे के नाम पर- स्कीम 134 में 2400 वर्गफीट का प्लाॅट नंबर 15
रेजीना एस विल्सन के नाम पर- शहनाई रेसीडेंसी, एबी रोड पर फ्लैट 703, बी-2