मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी: इंजीनियरिंग, ट्रांसलेटर, आईटीआई, ग्रेजुएट और 12वीं पास के लिए

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में स्थित भारत सरकार की सिक्योरिटी पेपर मिल (SPM Hoshangabad) में सुपरवाइजर (Supervisor), जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (Junior Office Assistance) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे उम्मीदवार दिनांक 12 मार्च 2021 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फाइल कर सकते हैं। 

SPM Hoshangabad recruitment important dates

नोटिफिकेशन जारी: 12 फरवरी 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 13 फरवरी 2021
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 12 मार्च 2021
एडमिट कार्ड  जारी: परीक्षा तारीख के 7-10 दिनों पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे।

SPM Hoshangabad recruitment important dates

सुपरवाइजर (Supervisor): रिक्त पदों की घोषणा नहीं
ड्राफ्ट्समैन (Draftsman): 01
टेक्निकल सेफ्टी (Technical Safety): 01
एनवायर्नमेंट (Environment): 01
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (Junior Hindi Translator): 01
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (Junior Office Assistance): 08
जूनियर टाइमकीपर (Junior Timekeeper): 04
जूनियर टेक्निशियन (Junior Technician): 07

SPM Eligibility for SPM jobs

सुपरवाइजर (Environment): पर्यावरण इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास से पूर्णकालिक डिप्लोमा. B Tech/BE/BSc (Engineering) किए हुए उम्मीदवार भी पात्र।
उम्र सीमा (SPM Age Limit): 1 जनवरी 2021 तक 18 से 30 साल से बीच की उम्र होना।

इस तरह करें आवेदन (How to Apply in SPM)

SPM होशंगाबाद में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2021 से पहले निर्धारित प्रारूप में SPM होशंगाबाद की ऑफिशियल वेबसाइट spmhoshangabad.spmcil.com पर क्लिक आवेदन कर सकते हैं। कुछ जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पढ़ ले। ऑफिशल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!