भोपाल। बंगाल की खाड़ी से आई नमी वाली हवाओं ने मध्य प्रदेश के आसमान पर बादलों को पानी से भर दिया और मध्य प्रदेश के 4 जिलों में बारिश शुरू हो गई है। रायसेन और नरसिंहपुर में ओले भी गिरे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटों में मध्य प्रदेश के 18 जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है। कुल मिलाकर बात इतनी है कि मौसम खराब हो गया है। कृपया अपने अपने स्तर पर प्रबंध कर ले। 19 फरवरी तक मौसम कभी भी हानिकारक हो सकता है।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में ओले गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने शहडोल और होशंगाबाद संभाग समेत रीवा, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर, रायसेन, सीहोर, भोपाल, गुना, दतिया और भिंड जिले में ओले गिरने की संभावना जताई है। इन सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है। भोपाल, सागर, रायसेन, सीहोर जिले के कई स्थानों पर आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों के दौरान यहां बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी।
आज सुबह कुछ जगहों पर गिरे हैं ओले
वही आज सुबह से बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है। रायसेन और नरसिंहपुर जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि अभी मौसम में नमी बनी रहेगी।