सरकारी सोना ₹46120 में 10 ग्राम, बिक्री सिर्फ 5 दिन होगी

नई दिल्ली।
केंद्र सरकार ने इन्वेस्टमेंट के लिए सरकारी सोने की कीमतों का ऐलान कर दिया है। मात्र ₹4612 में 1 ग्राम अथवा इसके गुणांक में भारत का कोई भी नागरिक सरकार से सोना खरीद सकता है। खरीदा गया सोना सरकारी लॉकर में सुरक्षित रहेगा। बैंक लॉकर का किराया नहीं देना होगा। खरीदार जब चाहे तब अपने सोने को बेच सकता है। 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 (सीरीज-XII)-निर्गम मूल्य

भारत सरकार की अधिसूचना संख्या 4(4)-बी (डब्ल्यू एंड एम)/2020 दिनांक 09 अक्टूबर 2020 के संदर्भ में, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 (सीरीज-XII) को निपटान तिथि 09 मार्च 2021 के साथ 1 मार्च से 5 मार्च 2021 के लिए खोला जाएगा। इस खरीद अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,662 रुपये (चार हजार छह सौ बासठ रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा, जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 26 फरवरी 2021 को जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में भी प्रकाशित किया गया है।

भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ परामर्श से उन निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये (पचास रुपये मात्र) प्रति ग्रामछूट देने का फैसला लिया है, जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करेंगे। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,612 रुपये (चार हजार छह सौ बारह रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!