9,53,445 आशा कार्यकर्ताओं को कोविड-19 प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई - asha karyakarta news today hindi

Bhopal Samachar
नई दिल्ली।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज राज्य सभा मे कहा कि भारत कोविड- 19 स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी और आपातकालीन प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई पैकेज के तहत वित्तीय वर्ष 2020- 21 (19-1-2021 तक) के दौरान कोविड- 19 प्रबंधन एवं कंटेन्मेंट के अतंर्गत राज्यो/ संघ राज्य क्षेत्रों को 6309.91 करोड़ रूपए जारी किए जा चुके हैं।

इसके अलाव, कोविड- 19 प्रतिक्रियात्मक कार्रवाआ में लगी हुई आशाकर्मियों सहित सभी  स्वास्थ्य परिचर्या कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना प्रारंभ की गई थी। इस बीमा योजना के तहत कोविड- 19 के कारण हुई मौत के मामले में 50 लाख रूपए का जीवन बीमा उपलब्ध कराया जाता है। भारत कोविड- 19 पैकेज के तहत कोविड- 19 प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई में लगी आशाकर्मियों के लिए 1000/- रूपए प्रतिमाह के प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है। नवंबर, 2020 तक राज्यों/ संघ राज्य क्षेत्रों से प्राप्त हुई रिपोर्टों के अनुसार 9,53,445 आशाकर्मियों तथा 36,716 आशा सुविधा प्रदायकों ने संपूरक कोविड- 19 का भुगतान प्राप्त किया है। ऐसे किसी विलंब की सूचना नहीं है।

आशाकर्मियों को कम्यूनिटी हेल्थ वालटियर होने की परिकल्पना की जाती है तथा वे निम्नलिखित के तहत कवरेज सहित कार्य/ क्रियाकलाप आधारित प्रोत्साहनों के पात्र हैं:

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (330/- रूपए का प्रीमियम जिसका अंशदान भारत सरकार द्वारा दिया जाता है)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (12/- का प्रीमियम जिसका अंशदान भारत सरकार द्वारा दिया जाता है)
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन (प्रीमियम के 50% अंशदान का भुगतान भारत सरकार द्वारा तथा 50% लाभार्थी द्वारा किया जाता है)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!