जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित तिलवारा की एक होटल में युवती को बंधक बनाकर उसके दोस्त ने रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर भाग गया। दोस्त की हरकत से व्यथित युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक पलाश की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की एक युवती की रसल चौक क्षेत्र में रहने वाले पलाश नामक युवक से दोस्ती थी जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन बातचीत होती रहती थी। कई बार पलाश अपने साथ युवती को घुमाने फिराने के लिए लेकर गया, पिछले दिन पलाश बहाने से युवती को तिलवारा क्षेत्र की एक होटल के एक कमरे में ले गया। जहां पर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। युवती के विरोध करने पर पलाश ने उसके साथ रेप कर दिया, यहां तक कि अश्लील वीडियो भी बना लिए।
युवती ने जब विरोध किया तो वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए घर में छोड़कर भाग गया। पलाश द्वारा दिए गए धोखे से व्यथित युवती ने आज तिलवारा थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पलाश की तलाश शुरु कर दी है।