भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर पेट्रोल पर लगाए गए मनमाने डबल टैक्स को कम करने के मूड में नहीं है। जनता अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही है। एक क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को इनाम के तौर पर 5 लीटर पेट्रोल दिया गया।
टूर्नामेंट का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह क्रिकेट टूर्नामेंट नरेला विधानसभा में आयोजित किया गया था। टूर्नामेंट का नाम मनोज शुक्ला प्रीमीयर लीग बताया गया है। इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को इनाम के तौर पर 5 लीटर प्रीमियम पैट्रोल दिया गया। बॉक्स पर पेट्रोल की कीमत ₹510 प्रदर्शित की गई है।
मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर डबल टैक्स लगाया गया है
किसी भी उत्पाद पर टैक्स, उसकी मूल कीमत का 25% से अधिक नहीं होता। पूरे भारत में GST लागू हो चुका है और अधिकतम GST 28% है परंतु पेट्रोल पर उसकी मूल कीमत का 100% से अधिक टैक्स लगाया गया है। मध्यप्रदेश में VAT TAX के अलावा सेस टैक्स भी लगाया गया है। नियमानुसार सेस आर्थिक विपत्ति की स्थिति में सीमित समय के लिए लगाया जाता है परंतु मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर सेस परमानेंट लगा दिया गया है।