भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में निशातपुरा थाना इलाके की नवाब कॉलोनी में बुधवार शाम एक व्यक्ति ने लापरवाही से कार रिवर्स कर एक दो साल के बच्चे को कुचल दिया। बालक को गंभीर हालत में नजदीक के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चेक करने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
निशातपुरा थाने के एएसआइ करन सिंह ने बताया कि नवाब कॉलोनी में रहने वाले आरिफ खान करोंद मंडी में काम करते हैं। उनके दो बच्चों में से छोटा बेटा फाजिल खान (2) शाम करीब साढ़े पांच बजे घर के बाहर खेल रहा था। पास ही एक कार खड़ी हुई थी। कुछ देर बाद कार चालक आया और बिना पीछे देखे कार रिवर्स कर दी। इससे कार की चपेट में आकर फाजिल गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिवार के लोग तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टर ने जब उसे चेक किया तो पाया कि उसकी धड़कनें थम चुकी हैं। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।