BHOPAL : कोचिंग संचालक ने छात्रा से अश्लीलता की, भाई ने विरोध किया तो उसे पीटा - MP NEWS

भोपाल।
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिपलानी थाना क्षेत्र में कोचिंग संचालक ने 21 साल की छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। यही नहीं, विरोध करने पर संचालक ने छात्रा के बड़े भाई को कमरे में बंद कर मारपीट भी की। पीड़ित को आरोपी कई दिनों से परेशान कर रहा था।  

पिपलानी पुलिस के अनुसार learner नाम से एक कोचिंग है, जिसका संचालक 35 वर्षीय योगेश खरे है। पीड़ित कोचिंग में कम्प्यूटर सीखने जाती थी। शनिवार शाम उसने घर पर बताया कि योगेश सर उससे छेड़छाड़ करता है। आज उसने हद पार करते हाथ तक पकड़ लिया था। इसके बाद बड़ा भाई उसे लेकर कोचिंग पहुंचा, तो आरोपी योगेश ने उससे ही कोचिंग में मारपीट की।

घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर योगेश के खिलाफ शिकायत की। पुलिस आरोपी योगेश के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });