भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ कांग्रेस आजकल काफी कुछ अलग करती है। उनके मर्यादा पुरुषोत्तम कमलनाथ ने 20 फरवरी को मध्य प्रदेश बंद का आह्वान किया है। भोपाल में इसी की रणनीति बनाने के लिए इकट्ठा हुए कांग्रेसियों ने एक दूसरे की पिटाई करके 20 फरवरी को होने वाले संभावित लाठीचार्ज की प्रैक्टिस की।
शांति और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी का कॉपीराइट प्राप्त मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में भोपाल बंद की रणनीति तय करने के लिए आयोजित की गई मीटिंग में पूर्व महापौर विभा पटेल के समर्थक धर्मेंद्र राय एवं एक अन्य कांग्रेस नेता के बीच विवाद शुरू हुआ और फिर मीटिंग में मौजूद कुछ नेताओं ने एक दूसरे को लात घूसों से जमकर पीटा।
कमलनाथ अक्सर अपने बयानों में खुद को मध्य प्रदेश का सबसे शुद्ध और सर्वोत्तम नेता बताते हैं इसलिए पार्टी की बैठक में अनुशासनहीनता की बात तो निश्चित रूप से नहीं की जा सकती, हां यह जरूर कहा जा सकता है कि 20 फरवरी को संभावित पुलिस लाठी चार्ज की प्रैक्टिस करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मीटिंग में एक डेमोंसट्रेशन दिया है।
#भोपाल #पीसीसी #कार्यकर्ता #मारपीट #कांग्रेस @INCMP pic.twitter.com/lBalmWASE2
— Sandeep Singh संदीप सिंह 'सहर' (@SINGH_SANDEEP_) February 18, 2021