BIG BASKET मैनेजर सुसाइड केस: 4 अधिकारियों पर प्रताड़ना का मामला दर्ज - INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के 26 जनवरी को 3 करोड़ के गबन के आरोप के तनाव में आत्महत्या करने वाले मैनेजर मीतेश की मौत के मामले में पुलिस ने 4 जिम्मेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया है।     

भंवरकुआं पुलिस के अनुसार मृतक मीतेश मित्तल की मौत के मामले में पत्नी नेहा के बयानों और सबूतों के आधार पर बिग बास्केट कंपनी के रवि शर्मा, आनंद रा वल, हार्दिक पटेल और कैप्टन अमृत के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। टीआई के अनुसार आत्महत्या के बाद मीतेश की पत्नी ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि मेरे पति ईमानदार थे। उन्हें बेवजह कंपनी के सिटी हैड रवि के साथ हार्दिक पटेल, कैप्टन अमृत और आनंद रावल द्वारा प्रताड़ित कर रहे थे। 

गौरतलब है कि कंपनी में तीन साल से लगातार ऑडिट हो रहा था, लेकिन जनवरी में अचानक अहमदाबाद की टीम आई और उन्होंने फिर से ऑडिट किया। इसके बाद तीन साल में तीन करोड़ के गबन बताया गया। कंपनी के अधिकारियों ने इसमें मीतेश को आरोपी बताकर कार्रवाई शुरू कर दी। पूछताछ में इतना दबाव बनाया कि वह सुबह 9 बजे से बुलाते और रात 2 बजे छोड़ते थे। इससे तंग आकर जान दे दी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!