नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस तेजी से कमजोर होता जा रहा है। भारत का कोई भी शहर लॉकडाउन नहीं है। लोक सामान्य कामकाज कर रहे हैं और संक्रमण भी नहीं फैल रहा है। बावजूद इसके भारतीय रेलवे की सेवाएं अब तक अनलॉक नहीं हुई है। इस मामले में इंडियन रेलवे का बयान आया है।
शनिवार 13 फरवरी को इंडियन रेलवे ने बयान जारी बताया कि सभी यात्री ट्रेनों के परिचालन को दोबारा शुरू करने के लिए कोई निश्चित तारीख निर्धारित नहीं है। रेलवे ने कहा कि क्रमबद्ध तरीके से ट्रेन की संख्या बढ़ा रहे हैं। 65% से अधिक ट्रेनें चल रही हैं। पिछले महीने 250 से अधिक ट्रेनें ओर जोड़ दी गई है। आने वाले दिनों में संख्या बढ़ाई जाएगी।
रेल मंत्रालय के अनुसार यात्रियों को अच्छा यात्रा अनुभव देने के लिए अगरतला आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस को तेजस स्लीपर कोच से बदला जाएगा। तेजस में 15 फरवरी से स्लीपर कोच भी शुरू होने जा रहा है। रेलवे ने आगे कहा है कि तेजस स्लीपर कोच इंटीग्रल कोच फैक्ट्री और मॉडर्न कोच फैक्ट्री में बनाया जाएगा। इसे धीरे-धीरे प्रीमियम लंबी दूरी की ट्रेनों में लगाया जाएगा।