CBSE 10th-12th PRIVATE EXAM की लास्ट डेट बढ़ाई

Bhopal Samachar
नई दिल्ली।
CBSE - Central Board of Secondary Education ने 10वीं हाई स्कूल एवं बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा 2021 के लिए प्राइवेट फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है। परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। 

CBSE 10th-12th PRIVATE EXAM FORM LAST DATE and TIME

सीबीएसई के पिछले साल के सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी क्लासेस के ऐसे स्टूडेंट्स जो कि इस बार प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके थे, वे अब 25 फरवरी शाम 5 बजे तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। यह ध्यान रखना होगा कि लास्ट डेट 25 फरवरी शाम 5:00 बजे तक है रात 11:59 बजे तक नहीं है।

सिर्फ एक ही मौका दिया है, अब तारीख नहीं बढ़ाई गई

कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। बोर्ड ने यह भी साफ किया कि परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख अब नहीं बढ़ाई जाएगी। साथ ही कैंडिडेट्स अपने परीक्षा केंद्र का चुनाव ध्यान से करें, क्योंकि बाद में परीक्षा केंद्र बदले नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर परीक्षा फॉर्म भर रहे स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर 23 अक्टूबर 2020 को जारी सर्कुलर जरूर पढ़ लें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!