वरिष्ठ सहायक, आशुलिपिक व कनिष्ठ सहायक के कौशल परीक्षा के आयोजन के संदर्भ में प्राप्त विभिन्न प्रश्नों/अभ्यावेदन के संदर्भ में यह सूचित किया जाता हैं की बोर्ड द्वारा भर्ती विज्ञापन संख्या CBSE/Rectt.Cell/Advt./FN01/2019 दिनांक 15.11.2019 में बताया जा चुका है की दिव्यांग उम्मीदवारों (Persons with Benchmark Disabilities) के लिए प्रावधानों लागू होंगे तथा उक्त संदर्भ में स्पष्टीकरण निम्न है:-
क) कौशल परीक्षण में प्रतिपूरक समय के संदर्भ में Ministry of Social Justice and Empowerment, Department of Empowerment of Persons with Disabilities (Divyangjan) द्वारा जारी किया गया कार्यालय ज्ञापन संख्या ENo-34-02/2015-DD-III दिनांक 29.08.2018 मे दिए गये दिशानिर्देश के अनुसार ही प्रतिपूरक समय दिया जाएगा।
ख) Ministry of Social Justice and Empowerment Department of Empowerment of Persons with Disabilities (Divyangjan) द्वारा जारी किया गया कार्यालय ज्ञापन संख्या F.No-3402/2015-DD-I|दिनांक 29.08.2018 में दिए गये दिशानिर्देश के अनुसार स्वंय के कंप्यूटर/लैपटाप के उपयोग की अनुमति नहीं है। परंतु, सहायक उपकरण (enabling accessories) जैसे कीबोर्ड, कस्टमाइज्ड माउस इत्यादि की अनुमती होगी।
ग) कौशल परीक्षण में छूट, Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions, Department of Personnel & Training द्वारा जारी किए गए कार्यालय ज्ञापन संख्या 14020/1/2014-Estt.(D) दिनांक 22.04.2015 में दिए गये दिशानिर्देश के अनुसार दिया जाएगा।
अंग्रेजी और हिंदी सूचना की व्याख्या के सम्बंध में विवाद उत्पन्न होने की परिस्थिति में अग्रेजी संस्करण अंतिम एंव मान्य होगा। हस्ता /संयुक्त सचिव (प्रशा. व विधी)