नई दिल्ली। भारत सरकार ने कोविड-19 महामारी के चलते भारत में संचालित सभी प्रकार के नर्सरी, प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के लिए जनरल प्रमोशन और मूल्यांकन की व्यवस्था बना दी है। स्पष्ट कर दिया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक के विद्यार्थियों की कोई परीक्षा नहीं होगी। उन्हें जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। इसके अलावा कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 तक की मूल्यांकन व्यवस्था गाइडलाइन के अनुसार होगी।
शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने जानकारी दी है कि केजी से लेकर द्वितीय कक्षा के छात्रों को शीतकालीन ब्रेक असाइनमेंट और ऑनलाइन / ऑफलाइन कार्यपत्रकों के आधार पर ग्रेड / अंक दिए जाएंगे जो छात्रों के साथ COVID महामारी के दौरान डिजिटल मोड / व्हाट्सएप के माध्यम से माता-पिता / अभिभावकों द्वारा व्यक्तिगत रूप से साझा किए जाएंगे।
चूँकि प्राथमिक और मध्य स्तर पर कोई कक्षा शिक्षण कार्य नहीं हुआ है इसलिए सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए कक्षा 3 से 8 वीं कक्षा के लिए विषयवार असाइनमेंट / परियोजनाओं के आधार पर मूल्यांकन द्वारा पेन और पेपर मूल्यांकन किया जाएगा।