नई दिल्ली। भारत सरकार के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा। 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाया जाएगा।
कोरोना वैक्सीन की कीमत कितनी होगी
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि जो 10 हजार सरकारी केंद्रों पर जाकर टीका लगवाएंगे उनको मुफ्त टीका लगेगा और जो निजी अस्पताल में लगावाएंगे उनको शुल्क देना होगा। शुल्क कितना होगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग 2-3 दिन में घोषणा करेगा।
कांग्रेस ने वैक्सीन को फर्जी दवाई बताया
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना से 1.5 लाख लोग मर गए क्या यह देश का मुद्दा नहीं है लेकिन देश के स्वास्थ्य मंत्री एक फर्जी दवाई बेचने के लिए पत्रकार वार्ता करते फिरते हैं।