नई दिल्ली। भारत में आम नागरिकों के लिए कोरोनावायरस वाली वैक्सीन की कीमत निर्धारित कर दी गई है। सरकारी अस्पतालों में फ्री टीकाकरण किया जाएगा जबकि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोनावायरस के दोनों टीकों की कीमत ₹500 होगी। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नितिन पटेल ने यह जानकारी दी है।
केंद्र सरकार द्वारा बताया गया है कि दिनांक 1 मार्च 2021 से आम नागरिकों को टीकाकरण शुरू हो जाएगा। सबसे पहले 60 साल से अधिक उम्र वाले एवं 45 साल से अधिक उम्र वाले नागरिकों को टीका लगाया जाएगा जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। उम्र के अनुसार धीरे-धीरे कोरोनावायरस का टीका सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
सरकारी में फ्री और प्राइवेट में फीस देकर कोरोनावायरस का वैक्सीन लगवा सकते हैं
एक मार्च से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण के दूसर चरण में सरकारी हेल्थ सेंटर्स के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। यानी आपके पास अपनी पसंद के सेंटर पर टीका लगवाने का विकल्प होगा। पात्र लोगों का वैक्सीन लगवाने के लिए मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए उन्हें ऐसी आईडी साथ में लानी होगी। जिसमें जन्म तिथि लिखी हो। आधार कार्ड के साथ ही मतदाता पहचान पत्र या अन्य आईडी से वैक्सीन लगाई जाएगी।