केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) जो कि 31 जनवरी 2021 को भारत के 135 शहरों में आयोजित की गई थी, की ऑफिशियल आंसर की www.ctet.nic.in पर जारी कर दी गई है। OMR Sheet and Answer Key डाउनलोड करने के लिए और Submission of Key Challenge के लिए डायरेक्ट ऑफिसर लिंक हमने इसी न्यूज़ के सबसे नीचे उपलब्ध कराई है।
यह आंसर की पेपर 1 व पेपर 2 दोनों के लिए, सेट- A, B, C, D में उपलब्ध है। यदि कोई उम्मीदवार सीबीएसई द्वारा दी गई आंसर की को चैलेंज करना चाहता है तो, प्रति प्रश्न ₹1000 के हिसाब से नॉन रिफंडेबल फीस निर्धारित की गई है जो कि वापस नहीं की जाएगी। उम्मीदवार अपनी ओएमआर शीट की scaaned इमेज www.ctet.in ic.in पर 19 फरवरी 2021 से 21 फरवरी 2021 तक शाम 5:00 बजे तक देख सकते हैं।
यदि सीबीएसई बोर्ड द्वारा किसी चैलेंज को एक्सेप्ट किया जाता है और बोर्ड द्वारा किसी भी विषय में कोई भी गलती स्वीकार की जाती है, तो उस उम्मीदवार को फीस क्रेडिट / डेबिट अकाउंट के माध्यम से वापिस की जाएगी।