GWALIOR: महिला विंग 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद कराएगी - MP NEWS

ग्वालियर।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कैट की महिला विंग ने 14 फरवरी को होटल सेंट्रल पार्क में बैठक का आयोजन किया। जिसमें यह निर्णय लिया कि जीएसटी के कड़े प्राविधानों के विरोध में 26 फरवरी को कैट द्वारा आव्हान किए गए 'भारत व्यापार बंद" में महिला विंग सहभागिता निभाएगी।  

बंद को समर्थन देते हुए बैठक में मौजूद महिला विंग ने कहा कि 23, 24 एवं 25 फरवरी को तीन दिन कैट महिला विंग की तमाम महिलाएं विभिन्न बाजारों में जाकर बंद के लिए अनुरोध करेंगी। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जीएसटी में जो प्राविधान किए गए हैं, उसका विरोध कांफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा किया जा रहा है।कैट पदाधिकारियों का कहना है कि इन प्राविधानों से व्यापारियों को परेशानी झेलना पड़ेगी, साथ ही इंस्पेक्टर राज की वापसी हो जाएगी। 

बैठक में कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कविता जैन, मध्यप्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलका श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य रीना गांधी, जिला संयोजिका रितिका गुप्ता, साधना शांडिल्य, रानी बंसल, सोमा जैन, लेखिता सिंघल, ममता अग्रवाल, रोमा जैन, किरण सोनी आदि मौजूद रहीं।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });