ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में छात्रा से छेड़छाड़ और बालकनी से फैंकने के मामले में एफआईआर दर्ज न करने पर पुलिस कप्तान अमित सांघी ने लापरवाही के लिए ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
पुलिस कप्तान अमित सांघी ने बताया कि सोलह वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ व बालकनी से फैंकने के मामले में ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक शरदा प्रसाद ने अस्पताल से आई कैफियत पर मामला दर्ज न कर लापरवाही की थी। इस पर उन्हें सस्पेंड किया गया है।
यह एक बड़ी लापरवाही है और समय पर कार्रवाई कर उन्हें आरोपित को गिरफ्तार करना चाहिए था। इसकी वजह से आरोपित आजाद रहा। हालांकि पुलिस ने बाद में इस मामले में तब कार्रवाई की थी जब उसके ऊपर दवाब बढ़ा। इसी के बाद ही आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया।