भारत की रेल सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए संगठित IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड
टूरिज्म कॉरपोरेशन) ने अपना डिजिटल मनी वॉलेट लॉन्च कर दिया है। आई मुद्रा बाय
आईआरसीटीसी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आप ना केवल फटाफट टिकट बुक कर सकते हैं
बल्कि वॉलेट के उपयोग करने पर आपको ₹2000 का कैशबैक भी मिलेगा। iMudra App Download करने के लिए यहां क्लिक करें
iMudra by IRCTC - Wallet, Card, Payment, Rewards
कैशबैक आफर का लाभ ग्राहक 28 फरवरी तक उठा सकते हैं। ग्राहकों को पेमेंट और
आनलाइन शापिंग के लिए एक डिजिटल कार्ड मिलता है। इसी कार्ड पर अभी कैशबैक मिल रहा
है। आइआरसीटीसी की तरफ से आइ-मुद्रा एप के वीजा या रुपे कार्ड से किए जाने वाले
ट्रांजेक्शन पर कैशबैक दे रहा है। ये कैशबैक 2000 रुपये तक का हो सकता है। इस बात
की जानकारी खुद आइआरसीटीसी ने ट्वीट कर के दी है।
iMudra by IRCTC With Federal bank
ट्वीट में लिखा है कि ग्राहक अगर आइ-मुद्रा एप के वीजा या रुपे कार्ड से 5000
रुपये से ऊपर खर्च करते हैं तो उन्हें 2000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता
है।आइआरसीटीसी की तरफ से दिए जा रहे इस खास आफर का फायदा उठाने का मौका 28 फरवरी
तक है। बता दें कि आइआरसीटीसी ने फेडरेल बैंक के साथ मिलकर इस कार्ड को लांच किया
था। इस कार्ड में आप डेबिट कार्ड, यूपीआई या फिर क्रेडिट कार्ड से पैसे डाल सकते
हैं। अगर आप आइआरसीटीसी के ग्राहक है तो इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आइ-मुद्रा
एप का प्रयोग कर सकते हैं।
Pay using IRCTC iMudra VISA/RuPay card on your favourite apps & get upto Rs.2000 cashback on spends above Rs.5000. Offer valid till 28th Feb. SIGNUP NOW!#shopping #cashback #discount #iMudra #bharatkiapniapp #IRCTC #irctcimudra pic.twitter.com/cLHCsQUKcd
— IRCTC iMudra (@irctc_imudra) February 18, 2021