नई दिल्ली। देश में सभी व्यवस्थाएं डिजिटल होती जा रही है, किसी भी इंसान के लिए उसका संचित धन सबसे महत्वपूर्ण होता है और सरकार का कहना है कि नागरिकों को नगद लेनदेन के बजाय ऑनलाइन पेमेंट करना चाहिए। लेकिन यदि चुनाव की बात आती है तो वोटिंग पेटर्न पुराने से लगते हैं। भारत के नागरिक को भारत के किसी भी क्षेत्र में वोट डालने का अधिकार होना चाहिए। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट मतदान के दिन अपने क्षेत्र में नहीं रहने वाले सभी मतदाताओं को वोटिंग का मौका देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है। याचिका में कहा गया था कि बड़ी संख्या में लोग पढ़ाई या नौकरी अथवा व्यवसाय के सिलसिले में अपने क्षेत्र से दूर रहते हैं। उन्हें तकनीक के जरिये मतदान करने का मौका दिया जाना चाहिए।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करने के बाद भारत सरकार और भारत के चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। इसी के साथ भारत में एक बार फिर नागरिकों के मताधिकार को लेकर डिस्कशन शुरू हो गए हैं।